कोरोना संक्रमण को लेकर रोहनिया थाना प्रभारी ने किया थाने में मौलवी का बैठक
मस्जिद में सिर्फ 5 लोगो को जुम्मा का नमाज अदा करने का किया अपील
रोहनिया-कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई महामारी को लेकर शासन द्वारा किए गए दिशा निर्देश पर रोहनिया थाना परिसर में बृहस्पतिवार को दोपहर में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती डॉ चारु द्विवेदी के आदेशानुसार रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने क्षेत्र के सभी मौलवियों की बैठक किया।बैठक के दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने उपस्थित मौलवियों को बताया कि शुक्रवार को जुमा के दिन मस्जिद में सिर्फ 5 लोग नमाज अदा करेंगे। और सभी लोगों से कोविड-19 के पूरे नियमों का पालन करने का अपील किया।
बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मोहनसराय चौकी इंचार्ज इमरान खान,चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव, उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ,उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक अजय यादव ,उप निरीक्षक घनश्याम यादव सहित क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज तथा मौलवी गण उपस्थित रहे।