Friday, August 29, 2025

सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत एक घायल।

सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत एक घायल।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

शक्तिनगर थाना अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर ग्राम योगीचौरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़ी ट्रेलर से टकराई | स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े | घटना में दो व्यक्ति की मौत एक की | सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आजशाम लगभग 4:50 बजे योगी चोरा पेट्रोल पंप के पास अनपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पैरलर मे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई | स्कॉर्पियो के टक्कर के बाद पच खड़े उड़ गए | स्कॉर्पियो में तीन व्यक्ति सवार थे | दो व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एक घायल व्यक्ति को पुलिस लोगों की सहायता से एनटीपीसी संजीवनी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भेज दिया | मृत व्यक्ति को संजीवनी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रख दिया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो मालिक खड़िया निवासी है | बीना चौकी इंचार्ज शशि भूषण के अनुसार घटना में दोनों मृत व्यक्ति मनीष कुमार साह पुत्र व्यास प्रसाद उम्र 26 वर्ष, सूरज उर्फ दिलीप सोनी पुत्र पहलाद सोनी उम्र 28 वर्ष, निवासी अशोका मार्केट खड़िया के बताए जा रहे हैं | घायल व्यक्ति राजू बिहार पुत्र छोटेलाल बिहार निवासी बरवानी उम्र लगभग 28 वर्ष के बताया जा रहा है | घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम को बहाल कराते हुए क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को हटाकर यातायात बहाल की | घटना में मृत व्यक्ति के घरवालों की सूचना मिलते ही मातम छा गई | लोगों का यह भी कहना है कि एनटीपीसी से निकलने वाले राखड़ को लेने के लिए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ट्रेलर खड़ी होने से इस तरह की घटना होती रहती है | लोगों का कहना है कि इसके पूर्व में हुए घटना पर आश्वासन दिया गया था कि मुख्य मार्ग पर ट्रेलर खड़ी नहीं होंगी | घटना के कुछ दिन बीत जाते हैं पुनः सड़क के दोनों और ट्रेलर खड़ा होने लगती हैं | लोगों ने बताया कि ट्रेलर खड़ा करने हेतु बड़ा फील्ड तैयार किया गया है फिर भी राखड़ प्रबंधन के शिथिल रवैया के कारण रोड पर खड़े ट्रेलर पर किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया जाता है | पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई |

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir