पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म दिवस गरीब कल्याण दिवस के रूप में ब्लाक परिसर में मनाया गया
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस गरीब कल्याण दिवस के रूप में ब्लॉक परिसर में मनाया गया । इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को विभिन्न स्टाल के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीमा देवीरही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के 22 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र ,मनरेगा के तहत 3 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। 10लोगो को शौचालय का स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग से 3 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया । उक्त अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभारी वीडियो शेषनाथ चौहान, प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार, डॉक्टर डीएन दत्ता डॉ विजय कुमार सिंह ,एडीओ पंचायत चंद्र देव पांडे समेत तमाम किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट