वाराणसी : धर्म की नगरी काशी और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग का एक ऐसा खेला सामने आया है जिसे देखकर आप लोग हैरतअगेज रह जाएंगे एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में विकास कार्यों को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं और विकास कार्यों की धार को तेज भी किए हैं लेकिन उसी वाराणसी में खंभा टूटने के बाद रस्सी का सहारा लेते हुए तार को किसी के खिड़की में बांध दिया जाता है और बिजली विभाग के अधिकारी का अता पता भी नहीं चलता मामला पुराना पान दरीबा का है जहां पर खंभा गिरने के बाद चालू बिजली की तार को रस्सी से बांध दिया जाता है और बगल के ही घर के खिड़की में उसे लटका दिया जाता है अब सोचने वाली बात यह है कि क्या या बिजली का तार अगल बगल आसपास के लोगों को मौत का न्योता नहीं दे रहा है और अगर इस तरह के से कोई घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार आखिर बिजली विभाग का कौन सा अधिकारी होगा प्रधानमंत्री ने तो वाराणसी को स्मार्ट सिटी घोषित कर ही दिया है लेकिन क्या बिजली विभाग अपनी इस हरकत से वाराणसी को कभी स्मार्ट सिटी होने देगा कब तार गिर जाए कब किसी की मौत हो जाए कौन जानता है लेकिन अधिकारियों को उससे कोई लेना-देना नहीं पूर्णतया वातानुकूलित में बैठकर बिल की वसूली करने बैठे लोग क्या जानेंगे कब या खतरनाक घटना हो जाए खबर का असर कब तक होता है और कब तक वहां पर पुल लग जाता है देखना यह है कि अधिकारियों की नींद कब खुलती है और कब वहां पर खंभा लग जाता है.
बिजली विभाग की घोर लापरवाही मौत को दावत देता यह बिजली का पोलवाराणसी पुराना पान दरीबा मैं बिजली का खंबा 1.9. 2022 रात्रि 11:00 बजे करीब बंदर के हिलाने से पोल गिर गया जिसकी शिकायत बिजली विभाग के जे ई वह विद्यापीठ बिजली विभाग में की गई बिजली विभाग के कर्मचारी वहां पर आए पोल को रस्सी के सहारे एक खिड़की में बांध दिया गया जिसे पोल अभी तक रस्सी के सहारे लटक रहा है कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है काफी कंप्लेंट करने के बावजूद भी बिजली विभाग न जाने किस बड़ी घटना का इंतजार कर रही है अब देखना यह है की बिजली विभाग की नींद कब खुलती है अगर कोई घटना होती है तो का काफी तादाद में लोग इस करंट की चपेट में आने से काफी लोग मारे जाएंगे क्योंकि बार-बार बंदर पोलको हिला रहा है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है