खबर उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के राजातालाब तहसील से है जहां पर तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता गण हुए लामबंद
जब अधिवक्ता गणों के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी तीन मांगों पर जब तक विचार नहीं किया जाएगा हमारा हड़ताल और हमारा विरोध अनिश्चितकालीन जारी रहेगा
अब जानकारी के अनुसार दिनांक 3/3/ 2023 को तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित किया गया था
१, मुख्य रूप से तहसील राजातालाब में उपजिलाधिकारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का विरोध तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण की मांग अधिवक्ता समाज ने की।
२. तहसील राजातालाब में विभिन्न मामलों की पत्रावली गायब होने की सूचना और उस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना की जाने के विरोध में भी अधिवक्ता गण हुए लामबंद
तहसील राजातालाब में शासन द्वारा स्वीकृत अधिवक्ता विश्रामआलय को जल्द से जल्द संपूर्ण कराने का मांग अधिवक्ता समाज ने किया।
गौर करने वाली बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी राजातालाब के तहसील परिसर में इस तरीके के भ्रष्टाचार का विरोध अधिवक्ता गणों के द्वारा किया जाना अपने आप में दाल में कालेपन को दर्शाता है शायद पूरी दाल ही काली हो चुकी है यह तो जांच का विषय है की दाल काली है या काली दाल है।
Up 18 news से शुभम शर्मा की रिपोर्ट