Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

संगठन की मजबूती पर जोर,

प्रस्तावित प्रसासन योजना का विरोध,

सोनभद्र(विनोद मिश्र/चंद्रमोहन शुक्ल)

नगर स्थित गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज राबर्टसगंज में बुधवार को कमलेश कुमार खेमका की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट की बैठक सम्पन्न हुई,

बैठक में संगठन की मजबती, सदस्यता अभियान और विद्यालयों के संचालन में होने वाली अनेकों समस्याओं तथा वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय को पुनः शुरू करने और कठिनाइयों के निराकरण पर विचार विमर्श किया गया, बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार वित्त विहीन शिक्षकों व विद्यालयों को खत्म कर देना चाहती है, प्रस्तावित प्रशासन योजना को लागू किया गया तो सबसे ज्यादा यूपी बोर्ड के विद्यालय अलग थलग पड़ जायेगें, जब तक नवीनीकरण का समय आयेगा तब तक तो आधे से अधिक विद्यालय टूट चुका होगा, जबकि यूपी बोर्ड के वित्त विहीन विद्यालयों में लगभग अस्सी प्रतिशत गरीब परिवारों से आने वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, श्री यादव ने कहा कि सभी वित्त विहीन शिक्षकों को एम एल सी लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में मजबूती से लम्बा संघर्ष करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए,

संघ के जिलाध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह ने कहा कि जब तक ब्लॉक से लेकर विद्यालय स्तर तक संगठन को मजबूत नहीं कर लिया जाता तब तक जिले की कमेटी को मजबूत नहीं किया जा सकता है, जिला प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के मजबूती के अक्टूबर माह में जिले स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए, संचालन वीरेंद्र यादव ने किया,बैठक में सत्यपाल यादव, अनुज कुमार, धनंजय तिवारी, बुद्धि नाथ यादव, अली मुख्तार, गिरीश सिंह, नन्दलाल यादव, श्याम बाबू, राजेश पाल, सूर्यसेन सिंह, दिनेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir