Friday, August 29, 2025

गंगा-जमुनी-तहजीब का संदेश देते खेले होली, बनायें शब

गंगा-जमुनी-तहजीब का संदेश देते खेले होली, बनायें शब- ए-बारात : प्रभात सिंह मिंटू
वाराणसी। इस बार होली व शब- ए- बारात एक साथ पड़ने वाला है। लिहाजा सभी गंगा-जमुनी-तहजीब का संदेश देते हुए तथा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए होली का पर्व मनायें। उक्त बाते आशा एजुकेशन ग्रुप के निर्देशक व पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के पुत्र प्रभात सिंह मिंटू ने कहीं। उन्होंने दोनों समुदाय से अपील की कि होली प्यार व मुहब्बत और खुशहाली का त्यौहार है। आप ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी का दिल दुखे। हमें काशी की गंगा – जमुनी – तहजीब को कायम रखना होगा। श्री मिंटू ने कहा कि सरकार के गाइडलाइंस को समझे और उसका अनुपालन करने में सहयोग करें। कोरोना से हम सभी को मिलकर लड़ना है। होली के बाद कई समुदायों के त्यौहार शुरू हो जाते हैं। अक्सर लोग एकजुटता के साथ त्यौहार मनाते हैं। हमें एक साथ त्यौहार मनाकर देश को संदेह देना है।

“ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir