Friday, August 29, 2025

परिवार परामर्श केंद्र में दम्पति को समझा-

महिला थाना,जनपद भदोही

परिवार परामर्श केंद्र में दम्पति को समझा-बुझाकर सुलह समझौते के आधार पर एक साथ रहने के लिए कराया गया रजामन्द

 

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र जनपद भदोही पर दम्पति को समझा-बुझाकर एक साथ रहने के लिए राजी कराया गया।

आवेदिका श्रीमती ज्योति पुत्री ओम प्रकाश सरोज निवासिनी ग्राम वैदाखास थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा अपने पति मनोज कुमार पुत्र हरि विलास निवासी ग्राम गोरीडीह थाना औराई जनपद भदोही के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के सम्बन्ध मे दिनांक 25.08.2022 को दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनो पक्षों को जरिये नोटिस महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर पर दिनांक 03.09.2022 व 09.09.2022 को तलब किया गया। दोनो पक्षों को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष अपनी बीती हुयी बातों/गलतियों को स्वीकार करते हुए आपस में पुनः पति/पत्नी की तरह रहने को तैयार हुए तथा पुरानी बातों को भुलाकर नये सिरे से एक दूसरे का पति/पत्नी की तरह सम्मान करते हुये साथ साथ रहेगें । महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दोनो पक्षों को साथ रहते हुए पति/पत्नी की विदायी कराया गया।

महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर सुलह कराने वाली टीम का विवरण

1.थानाध्यक्ष मक्खन लाल

2.म0उ0नि0 गीता देवी

3.हे0का0 धनेश राम

4.म0का0 अंजुम आरा

5.म0का0 शैलेन्द्र रानी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir