Friday, August 29, 2025

भाजपा कोटे के ब्लॉक प्रमुख के आवासीय मोहल्ले की बजबजा रही है नालियां,स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियाँ

भाजपा कोटे के ब्लॉक प्रमुख के आवासीय मोहल्ले की बजबजा रही है नालीयां,स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियाँ

करमा, सोनभद्र (सेराज अहमद )

स्थानीय विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख के आवासीय मोहल्ले के पास बनी हुई नालियां बज बजा रही है। जो गंभीर बीमारियों को दावत दे रही है। व अन्य घरों से निकल रहा गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा के ब्लॉक प्रमुख का निजी आवास न्याय पंचायत बट बंटृरा के मधुपुर, कम्हरिया गांव की है। जो प्रमुख आवास की गली बद से बदतर हो गई है। घरों का गन्दा पानी सड़को पर बह रहा है।जिससे मक्खी, मच्छर पनप रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई बार प्रमुख व ग्राम प्रधान से कहा भी जा चुका है। परंतु आज तक इस पर किसी के भी द्वारा पहल नहीं किया गया है। जो अपने आप में आश्चर्यजनक है। वैसे भी प्रमुख अपने कोटे से ही नालियों का सीसी रोड का निर्माण कार्य करा सकतें है।

परंतु ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान का बजबजाती नालियों के साथ गंदे रास्ते से आना जाना समझ से परे है। यहां बताना आवश्यक है कि करमा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख भाजपा के ही कोटे से हैं। और इन्हीं जैसे लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। औरों पर क्या उंगली उठाई जाएगी ? यहां बताना यह भी आवश्यक है कि प्रमुख अपने कोटे से ही किसी भी मोहल्ले का मार्ग नहीं बनवा सकते हैं। फिर भी जिस मार्ग पर पर स्वयं ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख का प्रतिदिन का आना जाना होता है। उसकी भी इतनी बुरी दुर्दशा क्यों ? इतना ही नहीं प्रमुख की गलियों में घासे भी इतनी बड़ी बड़ी हो गई हैं। कि कभी भी कोई भी विशैले जीव जन्तु छिप सकते हैं,और कभी भी कोई बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। ब्लॉक के प्रथम नागरिक की गली इतना अधिक गंदा है कि यदि कोई स्नान करने के बाद उस गली से गुजरना चाहे तो उसे पुनः स्नान करना पड़ सकता है।

क्यों कि सीवर का पानी भी सड़कों पर बिखर रहा है। ग्रामीणों की मानें तो बरसात होने के बाद गन्दा पानी का निकासी न होने के कारण भी गंदा पानी घरों में घुस जाता है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया परंतु काल सम्भव नहीं नहीं हो पाया। वही आश्चर्य है कि सत्ता पक्ष के ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी नहीं आते हैं। जिसके कारण गंदगी है।अब सोचने वाली यह बात यह है कि जिस जगह प्रमुख का आवास हो उनके नाक के निचे गन्दगी का अम्बार हो,सफाई कर्मी न आता जाता हो तो अन्य ग्रामपंचायतों की क्या दशा होगी ? गली व नालियों के सफाई लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र समाधान कराई जाने की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir