फीस न जमा होने पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा पढ़ाई छोड़ने की बात कहने से दुखी छात्रा पहुंची बनारस
चौकी प्रभारी ने परिजनो को सुपूर्द कर कॉलेज फीस भरने का वादा कर वापस घर भेजा
मामला गाजीपुर जिले के कासिमाबाद क्षेत्र के कवलपट्टी गांव की रहने वाली अनीता पासवान नामक छात्रा का है जो गाजीपुर में ही जी एन एम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी, पेशे से किसान पिता की आर्थिक स्थिती ठीक नही थी, स्कॉलरशिप न आने से कॉलेज फीस जमा नही हो पाई थी, आज कॉलेज में अन्य सहपाठियों के सामने कॉलेज प्रबंधन ने फीस न जमा होने तक छात्रा को कॉलेज आने से मना कर दिया, दुःखी छात्रा कॉलेज से बस पकड़कर वाराणसी आ गईं, इलाकाई भ्रमण पर निकले चौकी प्रभारी अर्दली बाजार सुनील गौड़ छात्रा का हावभाव देख चौकी ले आए, छात्रा की समस्या सुन उसके इलाकाई पुलिस को सूचित कर परिजनों को सूचना दी, सूचना पर बनारस पहुंचे पिता जीयन पासवान संग छात्रा को सुपूर्द करते हुऐ 5000 नकद आर्थिक सहायता कर कॉलेज की आगे की फीस भी भरने का वादा कर पिता पुत्री को विदा किया
वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट