साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्य के 100वें प्लेटलेट दान इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया
गया।
पिछले 10 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते आ रही संस्था साधना फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्य द्वारा 100वें प्लेटलेट दान को 17 सितंबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 72वें जन्मदिवस पर उन्हें उपहार स्वरूप दिया गया था। सौरभ मौर्य ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके द्वारा यह 100वाँ प्लेटलेट दान मात्र 33 वर्ष की आयु में किया गया है, जो कि भारत में सबसे कम उम्र में शामिल है, जिस वजह से इस प्लेटलेट दान को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर सबसे कम उम्र में 100 बार प्लेटलेट दान करने वाला “प्रथम भारतीय” का खिताब मेरे नाम हुआ है। सौरभ मौर्या ने विज्ञप्ति में यह भी बताया कि उनके नाम पहले से भी 3 रिकॉर्ड शामिल रहे हैं, यह चौथा रिकॉर्ड उनके नाम हुआ है। सौरभ मौर्या ने यह भी कहा कि उनके द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी तैयारी की जा रही है। सौरभ मौर्या ने अपने इन सभी उपलब्धियों को अपने गुरु, माता पिता एवं अपने साधना फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को समर्पित किया है।