जैपुरिया स्कूल पड़ाव में धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव
चन्दौली ब्यूरो/पड़ाव,सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल के पड़ाव कैंपस के छात्र छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई | इस अवसर पर सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल के चेयरमैन *श्री दीपक कुमार बजाज* व अन्य पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया | इस अवसर पर अपने संबोधन में *श्री दीपक कुमार बजाज* ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य पहचानना होगा | स्वतंत्रता जहां हमें अधिकार प्रदान करती है वहीं हमें कर्तव्य बोध भी कराती है | हम सबको मिलकर राष्ट्र को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर करना है|
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक *श्री मनोज कुमार बजाज* ने कहा कि जैसे हमारे वीर शहीदों ने अपना तन मन देश पर न्योछावर कर के हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाई उसी तरह आज हम सबको मिलकर कोरोना जैसी महामारी एवं देश में विद्यमान अनेक गंभीर समस्याओं को जड़ से मिटाना है |
प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना ने बच्चों को ज्ञानवर्धक भाषण के माध्यम से देशभक्ति का पाठ पढ़ाया |
इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्र हंसज चौरसिया ने तेरी मिट्टी गाने से सबका दिल जीता और फिर कक्षा नौ की छात्रा आज्ञा सिंह ने आजादी की कहानी का गुणगान किया| कक्षा 11 की छात्रा गौरी सिंह ने मेरा भारत महान पर भाषण दिया तथा अन्य कई बच्चों ने नृत्य संगीत की छटा बिखेरी |
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज , उप चेयरमैन श्री संजय अग्रवाल , प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज , अधिशासी निदेशक श्री श्याम सुंदर बजाज , निदेशक श्री आयुष्मान बजाज , प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी , शिक्षक गण , कर्मचारी गण , छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे| धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी ने किया |
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट