Friday, August 29, 2025

छत तोड़ कर बीज के दुकान में चोरी ।

छत तोड़ कर बीज के दुकान में चोरी ।
करमा ।(बी एन यादव )
स्थानीय थाना क्षेत्र के भरूहा माइनर स्थित बीती रात बीज की दूकान के छत पर लगे सीमेन्ट सीट को तोड़ कर लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरी हो गया ।
थाना क्षेत्र के गांव चांडी निवासी अवधेश कुमार यादव की भरूहा माइनर स्थित बीज की दूकान है । लाक डाउन के चलते दूकान बन्द चल रही है । फिर भी अवधेश का दूकान पर आना जाना प्रति दिन लगा रहता है । शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे अवधेश दूकान बन्द कर गांव चांडी स्थित अपने घर चले गए । शनिवार की सुबह जब दूकान पहुंचे और सटर का ताला खोलने का बहुत प्रयास किया लेकिन ताला खुल नहीं रहा था क्योंकि ताला अन्दर से रस्सी द्वारा बाँध दिया गया था । काफ़ी समय बाद प्रयास करने के बाद ताला खोला जा सका । अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था । और छत पर लगा सीमेन्ट सीट टूटा हुआ था । तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गये । तुरन्त थाना पुलिस को सूचना दी गयी । मौके पर पहुंचे एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बारीकी से मौके का निरीक्षण किया । छत पर पहुंचने के लिए बांस की सीढ़ी लगायी गयी थी । निर्माणाधीन बगल के कमरे में शराब की खाली बोतल तथा सिगरेट के टुकड़े मिले जिसे थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया ।
निरीक्षण के दौरान एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है जिसमे अवधेश कुमार यादव के अनुसार साढ़े चार किलो मिर्चा का बीज,
6 बोरी संकर मक्का के बीज , 500 कीटनाशक दवाओं की सिसियां,लेनदेन का रजिस्टर, अंगूठा लगाने वाला स्कैनर चोरी होने की जानकारी दी गयी है ।


श्री यादव ने बताया कि जाँच की प्रक्रिया कई बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है । जिला मुख्यालय से बी डी एस टीम व फिंगर प्रिंट के विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है । जल्दी ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जायेगा ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir