Friday, August 29, 2025

इंडियन बैंक शाखा मधुपुर में धोखाधड़ी के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 14,700 रुपए नकद व एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद

इंडियन बैंक शाखा मधुपुर में धोखाधड़ी के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 14,700 रुपए नकद व एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

दिनांक 14.09.2022 को रामविलास मौर्या पुत्र स्व0 बब्बन निवासी ग्राम नागनार हरैया, थाना रावर्ट्सगंज द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा मु0अ0सं0-702/2022 धारा 420, 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. एशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे।

आदेश के अनुपालन में आज दिनांक-25.09.2022 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगणों में क्रमशः 01.राहुल गौतम उर्फ मुलायम पुत्र हुबलाल गौतम, निवासी कौआपुर, थाना सुरियांवा, जनपद भदोही 02. रवि कुमार गौतम पुत्र सेवालाल गौतम निवासी ग्राम कटैवना, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही 03. सुनील कुमार गौतम पुत्र लालचन्द गौतम निवासी ग्राम देवनाथपुर कटैवना, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही को मधुपुर नौगढ़ जाने वाली रोड पर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वादी के 20,000 रुपये के किये गये धोखाधड़ी के शेष 14,700 रुपये व धटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल अपाची UP 66 AD 6310 बरामद किया है।

उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी के दौरान
1. उ0नि0 श्री राजेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज,
2. आरक्षी राहुल गौंड़, चौकी सुकृत, थाना रावर्ट्सगंज
3. आरक्षी सुरेश कुमार, चौकी सुकृत, थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir