संत रविदास जन्मस्थान मंदिर परिक्षेत्र और आस पास का जनवासी क्षेत्र बन गया है सदा के लिए गंदे नाले का साम्राज्य
ज्ञात हो कि जिस स्थान पर संत रविदास जी का जन्म हुआ और उन्होंने समाज में समरसता का ज्ञान देने के लिए जन-जन में भगवान का रूप देखने की बात बताई थी और यह भी कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा और जिन के अनुयाई विश्व के कोने-कोने से आकर सीर गोवर्धन क्षेत्र में अपनी सेवा करते हैं और चरण धूल लेते हैं, उस भूमि पर पूरे वर्ष गंदे नाले का पानी फैल रहा है। उस स्थान पर रहने वाले लोगों का जीवन नरक की स्थिति में है जबकि समय-समय पर चुनाव और विशेष हिंदू वर्ग को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल ने समय-समय पर इस स्थान पर स्वर्ण मंदिर बनवाने की कल्पना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तो पूरे क्षेत्र को ही कारीडोर का रूप देने की कोशिश की और एक सपना यहां के पर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिखाया कि क्षेत्र का आमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा।
साल के 3 महीने तक गंगा जी की बाढ़ के कारण यहां जो समस्या आती है उसको अगर विशेष समय की परिस्थिति मान भी लिया जाए तब भी बाकी महीनों में भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सीवर का पूरा पानी इसी क्षेत्र में सड़क पर फैलता है तथा सड़क पर से दर्शनार्थियों के पैर में लग कर मंदिर क्षेत्र को भी दूषित कर रहा है। क्षेत्र में रहने वाले लोगों का संक्रमण रोगों के प्रभाव में आना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि पूरे वर्ष इस क्षेत्र में पानी लगा रहता है जिसमें डेंगू मलेरिया हैजा नामक तत्व पैदा होते रहते हैं। खास तौर से इस क्षेत्र में जानवरों को भी पाला जाता है जिससे उनके अंदर भी रोग प्रतिरोधक क्षमता का अभाव होता जा रहा है और लंपी रोग जैसे विषाणु क्षेत्र के पशुओं में भी आने की संभावना बढ़ गई है।
मात्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय से निकलने वाले सीवर की उचित व्यवस्था ही यदि कर दिया जाए और वर्तमान से 5 गुना मोटा पाइप लगा दिया जाए तो क्षेत्र की पूरे वर्ष होने वाली समस्या से निपटारा पाया जा सकता है। परंतु नगर निगम और अन्य अधिकारियों की लीपापोती और और दूरदर्शिता के कारण इतने महान संत की कुटिया में जो दूषण हो रहा है, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी शायद अच्छा ना लगे। क्षेत्र में संत के सानिध्य में रहने वाले सामान्य जन वासी भी अत्यंत विकल है और प्रधानमंत्री जी का आश्वासन प्राप्त कर इंतजार ही करने को विवश है।
UP 18 NEWS से रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट