तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत।
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलौली गाँव में पोखरी में डूबने से एक अधेड़ लाल बहादुर धोबी की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबहादुर(45) वर्ष पुत्र अफिंची धोबी निकासी तिलौली लगभग सुबह 8:30 बजे तालाब की तरफ किसी कार्य गए था।अचानक फिसल कर गिर गया। गिरने के बाद गांव घर वालों को कीसी के माध्यम से सूचना मिली।सब दौड़े तालाब के तरफ परंतु लालबहादुर की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आनंद प्रकाश व कर्मा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।इस सम्बंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शराब के नशे में घर से तालाब के तरफ गया था।नसे की वजह से लड़खड़ा कर गिर गया।तालाब में पानी था, तैरने नही जानता था, जिसके कारण मौत हो गई।फिरहाल पंचायत नामा भर मर्चरी हाऊस जिला अस्पताल भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।