वाराणसी चिरईगांव। ढाबक्षेत्र के मोकलपुर, गोबरहां, रामचन्दीपुर, रामपुर,नखवां गांव के लोगों को जाल्हूपुर बाजार तक पहुंचने के लिए कम दूरी वाले रास्ते में पड़ने वाले अम्बा- मोकलपुर के बीच गंगासोता में बुधवार को अस्थायी पुलिया बनने के एक पखवाड़े बाद सोता में रेत पर लोहे की चादरें भी बिछा दी गयी है।
- इस बावत ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मोकलपुर प्रभाकर का कहना है कि एक पखवाड़े पूर्व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अस्थायी पुलिया का निर्माण कराया गया था।अब ग्रामप्रधान व आने जाने वाले लोगों के सहयोग से गंगासोता में रेत पर 35 लोहे की चादरें बिछायी गयी है।जिससे दोपहिया वाहन स्कूली छात्र छात्राए को आवागमन में सहूलियत होगी।और कम समय में ग्रामीण भी जाल्हूपुर बाजार पहुंच जायेगें।