Friday, August 29, 2025

महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन

महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जन्मदि

ओबरा (सोनभद्र)

नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 2 अक्टूबर रविवार को सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधान मन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार एवं प्राध्यापक गण द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के फोटोचित्र का अनावरण कर,माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ प्रमोद कुमार ने दोनो महापुरुषों के बलिदानो को याद करते हुए कहाँ कि जयंती का मुख्य उदेश्य यह है कि लोग इन महान पुरुषों के विचारों को,उनके चरित्रों को अपने जीवन में आत्मसात करें।आज समाज को गांधी जी द्वारा दिखाए गए अहिंसा के पथ पर चलने की आवश्यकता है। एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो पथ विचारों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ राधा कांत पाण्डेय एवं डॉ महेंद्र प्रकाश ने गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों एवं उनके नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला एवं डॉ विभा पाण्डेय एवं डॉ महीप कुमार नें संयुक्त रुप से गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन परिचय को विस्तार से बतलाया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने दोनो महापुरुषों के जीवन और व्यक्तित्व व संघर्ष को लेकर विचार प्रस्तुत किया। गांधी जी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही महेश कुमार पाण्डेय ने “वैष्णव जन को तेने कहिये जे पीर पराई जान रे”भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ किरन सिंह,डॉ वीना यादव, डॉ वैशाली शुक्ला,एवं प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,अरुर कुमार,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari & Chandra Mohan Shukla ✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir