दुर्गा पांडालों में माँ दुर्गा की स्थापना होते ही गुलजार हुआ कस्बा व बाजार।
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
आज नवरात्रि के अष्टमी तिथि को पूजा पांडालों में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गई है और श्रद्धालुओं के लिए पांडालों के पट को खोल दिया गया जिससे बाजार में भीड़ दिखनी शुरू हो गई है। लोग शाम की आरती में शामिल होने की तैयारियां जोरों पर है यह सिलसिला अब दशहरा तक जारी रहेगा ।केकराही में स्थापित दुर्गा के कथावाचक पंडित राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि अष्टमी और नवमी तिथि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात देखा गया है। पूजा पांडालों के खुलते ही बाजार में रौनक लौटी और बच्चे इस मौके का काफी लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।स्थानीय ग्रामीण आज भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं।थानाक्षेत्र के मुख्य मार्केट करमा, पगिया, खैराही, करकी माईनर, केकराही में माँ की प्रतिमा सबको लुभा रही है।