आशीष मोदनवाल पत्रकार
गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में बी एन एस महिला महाविद्यालय अखरी के कैम्पस में बृहद वृक्षारोपण , मुख्य अतिथि आई ए एस प्रवीण प्रकाश जी ने क्षात्राओ को उनके कैरियर की काउंसलिंग करने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य हेतु अनेकों उपाय बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया जिससे बच्चे बहुत ही प्रभावित हुए और प्रबीण प्रकाश जी की भूरि भूरि प्रशंसा किए, अध्यक्षता कर रहे सी आर पी एफ के कमान्डेंट श्री राजेश्वर बालापुरकर जी ने अपने क्षात्र जीवन को साझा करते हुए क्षात्राओ के मंगल भविष्य की कामना किए पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने संचालन एवं संयोजन करते हुए क्षात्राओ का उत्साह बर्धन किया तथा पौध रोपण हेतु पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाकर पौध रोपण कराया, महाविद्यालय के प्रबन्ध संदीप सिंह ने सभी को सम्मानित कर धन्यवाद ग्यापित किया, जिसमें सी आर पी एफ 95 बटालियन,एवं महिला महाविद्यालय अखरी क्षात्राओ, शिक्षकों एवं प्राचार्य ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई।
🙏आभार 🙏