करमा रामलीला में राममनावन से सुर्पड़खा नासिका भंग , सीता हरण तक का हुआ लीला मंचन
करमा/सोनभद्र
करमा रामलीला में राममनावन, सुर्पड़खा नासिका भंग, खर दूषण बध, सीता हरण की लीला दिखाई गयी सीता बिलाप देख नम हुई लोगों की आखें रावण , राम लक्ष्मण, सूर्पनखा का अभिनय सराहनीय रहा रामलीला में पधारे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल ने भगवान की उतारी आरती पूरा पांडाल राम नाम से गूंज पड़ा उक्त अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी पात्र बन्धु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संचालक इन्द्रजीत शुक्ल ने किया!