करमा पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान चला कर किया जागरूक
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में थाना कर्मा पुलिस द्वारा हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया में साइबर जागरुक अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें “मिशन शक्ति” अभियान के तहत करमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवम महिला पुलिस प्रगति तिवारी,रेखा,ममता सिंह ने सभी छात्राओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा साइबर अपराध जैसे- सीम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड,डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड,बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड,फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड,पालिसी,चिट फण्ड, लॉटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड,ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये तथा छात्राओं से सुझाव तथा छात्राओं के शंका का समाधान किया गया।