ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा खुटहन में पत्रकार परिवार की ज़मीन जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है।
स्थानीय क्षेत्र खुटहन बदलापुर मार्ग में स्थित पेट्रोल पंप के सामने पत्रकार परिवार की जमीन कब्जा कर निर्माण करने का मामला सामने आया है।
खुटहन थाना क्षेत्र के कैराडीह निवासी राम आशीष यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि खुटहन पेट्रोल पंप के सामने मेरी जमीन है। जमीन में कुछ हिस्सा हमारे पट्टीदार का भी था जिसे उन्होंने जमीन क्रय विक्रय करने वाले प्लॉटर मौजूदा ब्लाक प्रमुख खुटहन बृजेश कुमार यादव उनके पार्टनर रामप्रकाश यादव (महराज) उर्फ रामू को बेच दिए। आरोप है कि उक्त लोग जमीन को कई भागों में कर बेचने का काम करते हैं इसी क्रम में खरीदे हुए जमीन की प्लाटिंग कर रहे थे उसी समय हमारे जमीन का पूर्ण भाग भी जबरन कब्जा करके प्लाटिंग करने लगे और दीवार बनाने लगे सूचना मिलने पर पहुंचे हमारे सभी घर के लोगों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो अवैध हथियार एवं लाठी-डंडों से लैस गोलबंद होकर मारने के लिए दौड़ा लिए जिसके बाद हेल्पलाइन यूपी 112 पर फोन कर पुलिस की सहायता ली गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवाया। बाद में जमीन कब्जा करने की धमकी देने लगे। उक्त लोग भाजपा के दबंग किस्म के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं दबंगई दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार है ज्यादा बोलोगे तो मार कर खत्म कर देंगे सभी आला अधिकारी पुलिस कर्मचारी हमारे कब्जे में हैं कुछ कर नहीं पाओगे।
उपरोक्त धमकी के बाद पत्रकार का पूरा परिवार डरा सहमा एवं भयभीत है पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा कभी भी हमला किया जा सकता है यदि सरकार अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आम जनमानस को कुचलने की छूट देती है तो लोगों का जीना दूभर हो सकता है।
शासन प्रशासन से अनुरोध है कि प्रकरण की सत्यता एवं पूर्ण जानकारी लेते हुए कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाये।
जब इस मामले में राम प्रकाश यादव प्लॉटर से बात की गई तो उन्होंने कहा हम केवल अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं हमारे ऊपर लगाए जा रहे हैं सारे आरोप बेबुनियाद हैं