सप्तम आयुर्वेद दिवस का हुआ आयोजन
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पूरे प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा मनाए जा रहे सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का बृहद एवं भव्य आयोजन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में तहसील सदर सभागार रॉबर्ट्सगंज में आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 105 विद्यालयों के 158 छात्र एवं छात्राओं ने नामांकन एवं प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता का उद्घाटन अजीत चौबे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ में विशिष्ट अतिथि अजीत रावत रहे । निर्णायक मंडल में अपर जिला अधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, डॉक्टर ओम प्रकाश त्रिपाठी राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर मिलन सिंह रहे। भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर रॉबर्ट्सगंज उपस्थित रहे । भाषण प्रतियोगिता का मंच संचालन यतींद्र उपाध्याय एवं राकेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल रूप देने में जनपद आयुर्वेद दिवस के नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह एवं डॉक्टर संतोष पाल के साथ-साथ आयुष विभाग सोनभद्र के चिकित्साधिकारी, योग प्रशिक्षक एवं समस्त कर्मचारीगण की भूमिका सराहनीय रही। भाषण प्रतियोगिता के आयोजन के अंतर्गत आयुर्वेदिक, यूनानी, योग एवं होम्योपैथिक चिकित्सा के स्टाल तथा रंगोली का चित्रण किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गौरी पाराशर डीएवी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, द्वितीय पुरस्कार सुप्रिया चौरसिया दिल्ली पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, तृतीय पुरस्कार आयुषी सेंट जोसेफ कन्वेंट स्कूल रॉबर्ट्सगंज, सांत्वना पुरस्कार कुमारी नेहा सिंह पटेल राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज एवं हिमांशु देव पांडे डीएवी पब्लिक स्कूल रोबर्टसगंज रहे। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतियोगी दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विकास भवन ऑडिटोरियम हाल मिर्जापुर में प्रतिभाग करेंगे।