Friday, August 29, 2025

चिल चिलाती धूप व भीषण गर्मीपशु पक्षियों को मिला युवक मंगल दल का साथ

चिल चिलाती धूप व भीषण गर्मी पशु पक्षियों को मिला युवक मंगल दल का साथ

करमा (सोनभद्र)
करमा ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत मे संगठन युवक मंगल दल के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व अध्यक्ष युवक मंगल दल सरौली मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व मे सोमवार को कार्यकर्ताओ द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए दाना पानी की व्यवस्था किया गया।श्री दीक्षित ने बताया की इस वर्ष औसत से अधिक गर्मी पड़ने के कारण पशु पक्षीयों के साथ साथ मानव जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे मे मनुष्य अपने लिए जल का प्रबंध तो कर ले रहा है। लेकिन पशु पक्षयों के लिए त्राहि त्राहि मची है। ऐसे मे मानवीय सवेदना का स्मरण करते हुए पशु पक्षीयों के लिए जगह जगह दाना पानी का प्रबंध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया की इसके लिए समाजसेवी लोगो को आगे आना चाहिए।वही डॉ0 भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान के प्रबंधक श्री प्रमोद गिरी व सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री विमलेश गिरी ने बताया की दिन पर दिन प्राकृतिक चीजों का दोहन होता चला जा रहा है। जिससे समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। नदी तालाब की खुदाई के बजाय उसकी पटाई का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। जिससे मानसून पर भी भारी संकट गहराता जा रहा है। इस मौके पर प्रदीप, मनीष, विकास, प्रमोद कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir