राशिसम के कुटुंब ऐप का हुआ लोकार्पण
सोनभद्र। शिक्षकों का शिक्षकों द्वारा और शिक्षकों के लिए समर्पित समूह राष्ट्रीय शिक्षक स्वाभिमान महासभा’ के कुटुंब ऐप का लोकार्पण राष्ट्रीय संयोजक डॉ बृजेश महादेव द्वारा किया गया। महासभा में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के शिक्षकों को एक प्लेटफार्म पर लाने का लक्ष्य है तथा एक दूसरे के प्रति सम्मान और उसके स्वाभिमान की रक्षा करना प्रमुख उद्देश्य है। ऐप के माध्यम से महासभा को पूरे देश में विस्तारित करने का प्रयोजन है। डॉक्टर महादेव ने बताया कि प्रदेश, मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर इकाइयों का भी गठन और शिक्षकों में निहित प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया है कि रचनात्मक प्रवृत्ति के शिक्षकों के लिए एक नया प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराएगा जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके, साथ ही समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा। डॉक्टर महादेव की माने तो अभी देश के विभिन्न प्रांतों में शिक्षकों को जोड़ने की मुहिम चल रही है और स्वाभिमानी शिक्षक सदस्यता ग्रहण भी कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि
“राष्ट्रीय शिक्षक स्वाभिमान महासभा” अलग उद्देश्य को लेकर चल रहा है जहां धरना प्रदर्शन को इतनी अहमियत नहीं है जितना शिक्षकों के सम्मान और उसके स्वाभिमान की है। आने वाले समय में विकासखंड , जनपद, मंडल, उत्तर प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना भी महासभा ने बनाई है। उन्होंने देशभर के अधिक से अधिक शिक्षक और शिक्षिकाओं को महासभा से जुड़ने की अपील की है।