कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को व्यापारी के घर पहुंच कर मदद का आश्वासन दिया
- चिरईगांव/वाराणसी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जाल्हूपुर बाजार में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से पीड़ित दुकानदार अरविन्द विश्वकर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से मुलाकात कर प्रतिष्ठान में आग लगने का कारण व आग से हुई क्षति की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को दोपहर में जब दुकानदार दुकान बन्द कर कहीं चला गया था, उसी समय उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी थी। आग लगने से व्यापारी के लाखों रूपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गये थे। सूचना पाकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को व्यापारी के घर पहुंच कर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को दुकान में जले सामान व उसकी वाजिब कीमतों का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, श्यामकार्तिक मिश्रा, अवनीश पाठक, गौरव सिंह, अमित पाण्डेय, अजय राजभर आदि उपस्थित थे