नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में ग्राम समाधान दिवस किया गया आयोजन,
रायपुर सोनभद्र ( santesvar singh)
ग्राम समाधान दिवस में मुख्य रूप से वृद्धा विधवा पेंशन राशन कार्ड यूनिट बढ़ाने व भूमि संबंधित विवाद छाए रहे।
जिले से नोडल अधिकारी का ग्राम समाधान दिवस में उपस्थित नहीं होने से ग्रामीण दिखे निराश,
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत सिकरवार में जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के कुशल निर्देशन में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमे ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा, विधवा पेंशन राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने तथा भूमि विवाद प्रधान मंत्री आवास आदि के मामले ज्यदा आए जिसमें वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया
बताते चलें कि ग्राम समाधान दिवस का का आयोजन पूरे जिले में रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक सोमवार को को किया जाता है इसका अपेक्षित परिणाम भी मिल रहा है तहसील दिवस में लगने वाली भीड़ अब काम हो रही है जनता की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही कर दिया जा रहा है इससे लम्बी भाग दौड़ से गरिंब जनता को राहत मिल रही है तथा अनावश्यक आर्थिक खर्च से भी छुटकारा मिल रहा है।
ग्राम समाधान दिवस में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग से प्राथमिक विद्यालय सिकरवार के प्रभारी शिव बाबू खंड विकास अधिकारी नगवां राकेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाडी सहायिकाओं जलजीवन शक्ति मिशन क्षेत्र की आशा, ग्राम पंचायत सचिव सुजीत कुमार सिंह, ग्राम रोजगार सेवक रोहित सिंह ग्राम प्रधान दिल वांती देवी तथा भारी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।