Friday, August 29, 2025

मत्स्य विभाग के रोक के बावजूद रिहंद जलाशय में मछली मारते हुए तीन युवक धराए। 

मत्स्य विभाग के रोक के बावजूद रिहंद जलाशय में मछली मारते हुए तीन युवक धराए।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

अनपरा मत्स्य विभाग ने रिहंद जलाशय में मछली मारते हुए तीन युवकों को पकड़कर शक्तिनगर थाने को सुपुर्द किया। सोनभद्र जिला अधिकारी द्वारा जुलाई और अगस्त महीने में मछली मारने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

ऐसे में गश्त करते हुए मत्स्य विभाग निरीक्षक राकेश ओझा की नजर रिहंद जलाशय में नाव पर पड़ी तो मत्स्य विभाग वरिष्ठ सहायक राजकुमार, फिशरमैन राजेश कुमार और ठेकेदार रमेश सिंह के साथ घेराबंदी कर नाव सहित तीनों युवकों को पकड़ लिया।

पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय थाने में दी गई। जिसके बाद शक्तिनगर थाना एसएसआई राजेश यादव मय फोर्स के साथ पहुंच कर तीनों युवकों को हिरासत में लेते हुए थाने लेकर आ गए।

तीनों युवकों से लगभग 20 किलो मछली बरामद हुई है। गिरफ्तार तीनों युवकों ने बताया कि बबलू तिवारी निवासी चंदावल थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली के कहने पर हम लोग रिहंद जलाशय में मछली मारने का कार्य करते थे।माना जाता है कि जुलाई और अगस्त महीना मछलियों के प्रजनन का समय होता है। इस कारण इन दो महीनों में मछली मारने पर पूर्ण प्रतिबंध होता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir