राजातालाब में एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने जिहाद का फूंका पुतला
रोहनिया-राजातालाब जीटी रोड चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला ने त्रिपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की हुई हत्या के विरोध में जिहादियों,उग्रवादियों का पुतला फूंका गया।पुतला दहन के दौरान जिहादियों मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि त्रिपुरा के कैलाशहर में शुक्रवार को अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे निहत्थे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले का अभाविप देशव्यापी, तीव्र विरोध करती है तथा हमले में संलिप्त सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग करती है।
इस दौरान ,विनय पाण्डेय ,जिला संगठन मंत्री सौरभेन्द्र ,नितिन शुभम,आशीष कुमार गुप्ता ,अजय राजभर,रितेश वर्मा ,शैफ अली आदि लोग उपस्थित रहे।