रोहनिया विधायक ने गांव की लोगों की सुनी समस्या वाराणसी संसदीय क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा के विश्वकर्मा नगर कॉलोनी की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर कॉलोनी में sewerage, सड़क, बिजली के तार बाँस बल्ली पर होने और low वोल्टेज की अत्यधिक समस्या होने की शिकायत विधायक श्री सुरेन्द्र नायरण सिंह से उनके आवास पर जा कर की जिसके उपरांत विधायक जी आज दिनांक 8 जुलाई 2021 को स्वयं कॉलोनी में आये और कॉलोनी वासियों से सामुहिक रूप से मिले। कॉलोनी की उक्त समस्याओं को स्वयं देखा और उसके बाद जल कल विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को फ़ोन पर समस्याओं को दूर करने के लिए तुरंत निरीक्षण करने को कहा! साथ ही सड़क निर्माण नगर निगम से तुरंत करवाने का आश्वासन भी दिया! कुल मिला कर विश्वकर्मा नगर की महिलाओं का एकजुट प्रयास, कॉलोनी की दशा सुधारने के लिए कृतसंकल्प दिखता है