Friday, August 29, 2025

गुरवट नदी के पोखरीया दह पर पुल व रपटा के निर्माण के लिए बिहार व सोनभद्र के लोगों ने किया आर्थिक सहयोग व श्रमदान,

गुरवट नदी के पोखरीया दह पर पुल व रपटा के निर्माण के लिए बिहार व सोनभद्र के लोगों ने किया आर्थिक सहयोग व श्रमदान,

रायपुर सोनभद्र( santesvar singh)

नदी पर पुल निर्माण होने से बिहार व सोनभद्र लोगों को यात्रा करने में होगी सहूलियत जनता को आवागमन में लंबी दूरी तय करने से मिलेगी राहत,

यह नदी बिहार तथा सोनभद्र सीमा होने से कोई सरकार ने नहीं दिया था ध्यान,

आप को बताते चलें कि गुरवट नदी के पोखरीया दह पर गांव झरीया ग्राम पंचायत डुमरकोन बिकाश खंड चैन पुर जिला भभुआ बिहार में पुल रपटा नहीं होने के कारण दुर्गम इलाकों में राहगीरों को आने जाने में काफी कठीनाइयो का सामना करना पड़ता है इस इलाकों में करीब दर्जनों गांवों के युपी व बिहार राज्य बाडर को जोड़ने वाली सड़क पर जहां चहुंओर सफर करने के लिए युपी के जिला सोनभद्र व चन्दौली और बिहार के अधौरा थाना व चैन पुर गांव के राहगीरों को आने जाने में बरसात के दिनों में बाढ़ आ जाने व पहाड़ के गुर वट नदी पोखरीया दह पर तेज़ पानी बहाव होने के कारण कुछ लोगों को अपने जान गंवाने पड़े जातें हैं हर वर्ष यहां पर जानवरों से लेकर जन मानस की भारी छाती होती है ऐसे दुर्गम इलाकों में आज भी आजादी के 75वे वर्ष बित जाने के बाद भी सासन व प्रषासन के जन प्रतिनिधियों को ध्यान आकर्षित नहीं हो पाया है यहां के स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग व श्रम दान अंश दान से पुल व रपटा बनाने का प्रस्ताव ग्रामीणों ने संगोष्ठी के माध्यम से आयोजन किया गया संगोष्ठी के आयोजन करता ज्ञान चन्द्र मनीजर व मुखिया परमानन्द जी सारदा खरवार पुर्व मुखिया जगदीश यादव मास्टर गुलाब यादव परसुराम यादव कवी जी शंम्भूनाथ यादव पुजारी जी लोक गायक अरुण वर्मा कमण्डल यादव जी संगोष्ठी के संचालक कर रहे डॉक्टर रविन्द्र पगला जी एवं सभी सम्मानित उपस्थिति क्षेत्र वासी जन्ता ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir