Friday, August 29, 2025

शासनादेश के अनुसार किया गया निगरानी समिति का गठन।

शासनादेश के अनुसार किया गया निगरानी समिति का गठन।

सोनभद्र
करमा ब्लाक अंतर्गत कम्हरियां गाँव में शासन के निर्देशानुसार निगरानी समिति का गठन किया गया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत कम्हरियां प्राथमिक विद्यालय पर कोविड – 19 के सम्बंध में निगरानी समिति का गठन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष प्रधान नीलम देवी खरवार ने बताया कि ग्राम पंचायत में समिति का गठन किया गया है जिसमें पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी, सिगेटरी , कोटेदार, आशा, सफाई कर्मी, ग्राम पंचायत सदस्यों को समिति में सम्मिलित किया गया है।
जिनका मुख्य रूप से यह कार्य होगा की वह पँचायत में प्रवासीयो को अलग से कोरन्टीन करने की व्यवस्था करेंगे, संक्रमित व्यक्ति को कोरन्टीन कर अलग कमरे में रखा जाए।

पंचायत के सभी व्यक्तियों को मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा।
ग्राम पंचायत के लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व साफ सफाई हेतु जागरूक करना,
गाँव में बीमार व्यक्तियों का सूची बनाकर ज़िला प्रशासन को सूचित करना समिति का मुख्य कार्य होगा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम देवी खरवार , प्रधान पति ओम प्रकाश, कोविड-19 सेक्टर मजिस्ट्रेट बिनोद कश्यप, चंद्र देव पांडे सेक्रेटरी, पवन सिंह, पूर्व प्रधान मुन्ना लाल पटेल,आंगनवाड़ी इसरावती देवी, कोटेदार अमरनाथ पाल, सदस्य ग्राम पंचायत सरिता देवी, अजय कुमार, रामनारायण , इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir