मिर्च के बिक्री में विचौलिये हो रहे माला माल
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
स्थानीय क्षेत्र में मिर्च की खेती करने वाले किसानों की तादाद बहुतायत में है जिससे किसान मिर्च की खेती कर मुनाफा कमाने की उम्मीद में है ।लेकिन बिचौलियों के द्वारा लगाए गए रेट को लेकर किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन कसया गांव के मिर्च के किसान सुरेश यादव ने बताया कि हमारे गांव के किसान संतोष कुमार मिश्रा ,इंद्र बहादुर, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, रामाश्रय, सुमेर, आदि लोगों ने मिर्च की खेती किये है सुबह जब व्यापारियों और आढतीयो से मिर्च का रेट पूछा गया तो कुछ और बताया गया शाम को कुछ और रेट से ख़रीदा गया ।यह वाकया बीते कुछ दिन का है जो सुबह पूछने पर बताया गया कि आज 31 रुपये प्रति किलो के भाव से मिर्च की खरीदारी की जाएगी ।यह भाव जान कर उपरोक्त हम सभी किसानों ने अपना-अपना मिर्च मजदूर लगाकर या स्वयं मिर्च को तुड़वा दिए परंतु जब शाम के पांच बजे बेचने की बारी आई तो आढ़तियों द्वारा बताया गया कि मिर्च25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा। जिससे भावमें गिरावट सुनकर हम सभी किसान सन्न हो गए ।परंतु मिर्च तो तोड़ दिया गया था किसी तरह कम रेट में ही 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से नुकसान उठाकर किसानों को अपना मिर्च बेचना पड़ा जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। अगर इसी तरह से सुबह कुछ रेट और और शाम को कुछ रेट और मिलेगा तो हम किसानों को भारी नुकसान होगा ।जिसका फायदा बिचौलिए लेकर मालामाल हो रहे है । किसानों ने जिला कृषि आधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराया है।