सद्गुरु रामलीला समिति दौलतपुर खुटहन में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री विजय सिंह प्रान्त सयोंजक साथ मे आनन्द उपाध्यक्ष जिला सयोंजक बजरंग दल की उपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।
इतिहासिक रामलीला 62 वर्षों से निरंतर चलता आया है रामलीला के तीसरे दिन पर रामवन गमन से लेकर दशरथ मरण तक का दृश्य दिखाया गया।।
समिति की अध्यक्षता कर रहे जवाहरलाल दुबे व विनीत तिवारी ,गगन दुबे जी ने कहा ये इतिहासिक रामलीला निरतंर चलता रहेगा
इस अवसर पर डॉ चंदभान अध्यक्ष विहिप व जिला सह मंत्री सुनील मौर्य जी करन शुक्ला जी,अभिषेक शुक्ल जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे🚩