Friday, August 29, 2025

बाइक से गिरकर महिला घायल

बाइक से गिरकर महिला घायल
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भरकवाह निवासिनी भन्टा देवी पत्नी गुलाब प्रसाद 60 वर्ष बाइक से गिर कर घायल हो गयीं ।
बताया जाता है कि भन्टा देवी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी । थाना क्षेत्र के बैडाड़ गांव के समीप गुरूवार को दोपहर दो बजे बाइक फिसलने से गिर पड़ी, जिससे उनके सीर में गंभीर चोट आयी । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डिलाही स्थित एक निजी चिकित्सक से ईलाज कराया किन्तु कोई सुधार नहीं हुआ । जानकारी मिलने पर पहुंचे भरकवाह के ग्राम प्रधान
विकास सिंह ने ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया । समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir