बाइक से गिरकर महिला घायल
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भरकवाह निवासिनी भन्टा देवी पत्नी गुलाब प्रसाद 60 वर्ष बाइक से गिर कर घायल हो गयीं ।
बताया जाता है कि भन्टा देवी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी । थाना क्षेत्र के बैडाड़ गांव के समीप गुरूवार को दोपहर दो बजे बाइक फिसलने से गिर पड़ी, जिससे उनके सीर में गंभीर चोट आयी । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डिलाही स्थित एक निजी चिकित्सक से ईलाज कराया किन्तु कोई सुधार नहीं हुआ । जानकारी मिलने पर पहुंचे भरकवाह के ग्राम प्रधान
विकास सिंह ने ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया । समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी ।