Friday, August 29, 2025

भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल पर मुकदमे की

भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल पर मुकदमे की

मांग, सीएम पोर्टल पर शिकायत

 

शूटिंग के दौरान पिपराईच के भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर मारा था लात

 

क्षेत्र के निवासी वेद प्रकाश पाठक ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर की मुकदमे की मांग

 

*गोरखपुर।* भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव विवादों में फंस गये हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो चल रहा है जिसमें फिल्म की शूटिंग की दौरान वह पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहन कर लात मार रहे हैं। इस सीन से क्षेत्र के लोगों में व्यापक गुस्सा व्याप्त है। इस बीच, क्षेत्र के मूल निवासी वेद प्रकाश पाठक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए खेसारी लाल समेत इस कृत्य के सभी संरक्षकों और सहयोगियों पर मुकदमे की मांग की है।

 

श्री पाठक ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए अपने शिकायत पत्र में लिखा है, ‘‘सोशल मीडिया फेसबुक पर मैंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जी का एक वीडियो देखा है जिसमें वह हमारी आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को जूते पहने हुये पैर से धक्का मार कर खोल रहे हें। इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी लेकिन इसके लिए हमारे आराध्य का अपमान किया गया जो धार्मिक भावना को आहत करने वाला कृत्य है। अत: आपसे निवेदन है कि सिने स्टार समेत उन सभी लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए जिनके सहयोग और संरक्षण से यह कृत्य संभव हुआ।’’ घटना के प्रति लोग सोशल मीडिया पर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।

खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir