संदीप गुप्ता बने चकिया नगर क्षेत्र के “ नगर अध्यक्ष “
चन्दौली ब्यूरो/चकिया, संगठन वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “ नंदी “ , प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी और प्रदेश मंत्री संतोष कुमार गुप्ता , सभी के अनुमति और संतुस्ती के उपरांत ,चकिया नगर क्षेत्र के समाजसेवी संदीप गुप्ता को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के चकिया नगर क्षेत्र का “ नगर अध्यक्ष “ के पद पर नियुक्त किया गया है ।
संगठन को पूर्ण विश्वास है की आप वैश्य समाज के सभी घटक को साथ लेकर चलेंगे और आशा है कि संगठन को मज़बूत करेंगे।