उप निदेशक ने किया ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
उपनिदेशक पंचायत राज विभाग विंध्याचल मंडल राम जियावन द्वारा बुधवार को जनपद सोनभद्र के विकास खंड कर्मा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में शुमार ग्राम पंचायत मधुपुर के मिनी सचिवालय/ ग्राम पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की जांच की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत के समस्त अभिलेख ग्राम पंचायत भवन पर रखे जाएं जिससे आवश्यकता पड़ने पर कागजात एक जगह ही उपलब्ध हो सके ।
इस मौके पर अपर जिला पंचायत अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी
कर्मा बृजेश सिंह,ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, ग्राम प्रधान निशा सिंह, प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह सहित कई दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।