सातवीं मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रथम दिन सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सातवीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2022-23 का उद्घाटन आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी सोनभद्र श्री चंद्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडलीय खेलकूद रैली के संयोजक सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ0 फतेह बहादुर सिंह, विजय शंकर मिश्र उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार उपस्थित रहे ।
आज प्रथम दिवस की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक संवर्ग में 100 मीटर की दौड़ में विजय सोनभद्र प्रथम , डब्ल्यू भदोही द्वितीय , विनोद मिर्जापुर तृतीय , 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में डब्लू पाल भदोही प्रथम, सूरज भदोही द्वितीय, गुलशन सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में चंदा सोनभद्र प्रथम , साबिया सोनभद्र द्वितीय , पूजा मिर्जापुर तृतीय, 400 मीटर की दौड़ में नैंसी मिर्जापुर प्रथम , सेजल भदोही द्वितीय , पिंटू मिर्जापुर तृतीय ,
उच्च प्राथमिक बालक संवर्ग की प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में प्रिंस भदोही प्रथम , संदीप भदोही द्वितीय, विकास सोनभद्र तृतीय,
600 मीटर बालक संवर्ग की दौड़ में शुभम बिंद भदोही प्रथम, अमित कुमार यादव भदोही द्वितीय, सुमित मिर्जापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
उच्च प्राथमिक बालिका 100 मीटर दौड़ में खुशी मिर्जापुर प्रथम, मोनिका भदोही द्वितीय, तृप्ति मिर्जापुर तृतीय , 600 मीटर उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में अर्चना मिर्जापुर प्रथम, अंजनी सोनभद्र द्वितीय , अंजली मिर्जापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, मंच का संचालन श्री आनंद त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन श्री सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट शिक्षक सोनभद्र द्वारा किया गया, इस अवसर पर धर्मेंद्र उपाध्याय , नंदकिशोर , जिला स्काउट शिक्षक मिर्जापुर कुलदीप शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक मिर्जापुर विनोद कुमार , जिला बालिका व्यायाम शिक्षक रविकांत द्विवेदी , जिला व्यायाम शिक्षक भदोही मनोज उपाध्याय, जिला स्काउट शिक्षक भदोही समरजीत यादव , जिला गाइड कैप्टन मिर्जापुर सत्यमबदा सिंह, अमित कुमार सिंह, रामकिशुन यादव, केसर सिंह , नरेंद्र सिंह मनोज कुमार, मधुबाला श्रीवास्तव, रेनू मिश्रा शशांक, प्रवीण, अरविंद , जलालुद्दीन, संजय आदि अध्यापकों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न करानेमें सहयोग किया जा रहा है ।