डॉ पूजा गुप्ता को होम्योपैथिक यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
आइए जानते है कौन है डा० पूजा गुप्ता
पूजा गुप्ता मुख्य रूप से वाराणसी के रहने वाली हैं और पेशे से एक चिकित्सक लेकिन एक चिकित्सक होने के बावजूद भी पूजा गुप्ता जी तरीके से समाज सेवा करती हैं और समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान रहता है यह बनारस के किसी भी जनता से छुपा नहीं है धीरे-धीरे काशी की जनता पूजा गुप्ता के किए गए समाज सेवा को लगातार सराहना कर रहा है और किसी भी कार्यक्रम में उनका बुलाकर समाज सेवा एवं बेस्ट आइकन अवार्ड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड का सम्मान मिल रहा है कोरोना कल से लेकर अपने चिकित्सा से जैसे ही उनका समय मिलता है वह समाज सेवा के लिए निकल पड़ती है कोरोना कल में लोगों को राशन बांटना वैक्सीनेशन करवाना और मुफ्त दवा से लेकर लोगों को मार्क सैनिटाइजर इत्यादि मुफ्त में वितरण करने से डा० पूजा गुप्ता कभी पीछे नहीं हटती है, ठंड के मौसम में डॉक्टर पूजा गुप्ता कंबल वितरण से लेकर छोटे-छोटे बच्चों को स्वेटर टोपी मफलर और जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण करना भी कभी नहीं बुलाती है हर मौसम में यह समाज सेवा में अनवरत लगी रहती है, कभी कोई जरूरत मंडागत क्लिनिक पर पहुंच गया और उसे दवा लेने में कुछ पैसे की कमी आती है तो भी वह उसे दवा दे देती हैं, बनारस में समाज सेवा इस कदर डॉक्टर पूजा गुप्ता का छाया हुआ है कि अब लोगों में होड़ मच गई है कि कैसे पूजा गुप्ता की तरह हम भी समाज से भी बन जाए.
विधवा आश्रम और वृद्ध आश्रम में जाकर त्योहारों के दिन अपने घर अपने परिवार के साथ ना विताकर विद्या आश्रम और विधवा आश्रम में जाकर लोगों के साथ खुशी मनाने का कार्य भी जोरों शोरों पर डॉक्टर पूजा गुप्ता करती है यूथ आइकॉन से लेकर बहुत सारे अवार्ड इनको बहुत सारे संस्थाएं दे चुके हैं उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा यू.पी गौरव अलंकरण पूर्वांचल रत्न जैसे सम्मान से सम्मानित हो चुकी है. डॉक्टर पूजा गुप्ता.
विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया गया डॉ सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिन
वाराणसी के पहड़िया स्थित एक होटल सभागार में डॉ सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिन को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के मनाया गया होम्यो परिवार वन हेल्थ, वन फैमिली इस समारोह की थीम रही जो विश्व कल्याण के लिए एक संदेश थी। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों ने महात्मा सैमुअल हैनिमैन को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश वाराणसी (वाणिज्य) पी एन राय तथा वरिष्ठ चिकित्सक एच एम ए आई वाराणसी उत्तर प्रदेश के डॉ आर के भाटिया संग सभी मंचासिन अतिथियों द्वारा महात्मा सैमुअल हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जानेमाने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के भाटिया ने किया।
उक्त मौके पर द वाराणसी क्लीनिक एंड होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर की प्रमुख डॉ पूजा गुप्ता को होम्योपैथिक यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर डॉ पूजा गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विश्व होम्योपैथिक दिवस डॉ. हैनिमैन के योगदान को याद करने और उनके द्वारा स्थापित चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने का अवसर प्रदान करता है. यह दिवस लोगों को होम्योपैथी के बारे में जानकारी देने और इसके लाभों से अवगत कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. यह दिन होम्योपैथी चिकित्सकों के योगदान को स्वीकार करने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है.
चिकित्सा गौरव से सम्मानित डॉ मधु गोस्वामी ने कोरोना में होम्यो पैथी की उपयोगिता पर अपना शोध प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ मधु गोस्वामी के गणेश वंदना की गई धन्यवाद ज्ञापन डा एस ए मसूरी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ वी के पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ आर पी सिंह, डॉ योगेश सिंह, डॉ अतुल शर्मा के साथ चंदौली, भदोही, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर सहित आसपास ज़िले के डॉक्टर मौजूद रहे,
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट