कौमुदी महोत्सव का कल से दो दिवसीय होगा आयोजन
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस सम्बंध में शुक्रवार को घोरावल नगर में बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की गई।सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के बैनर तले सात नवंबर को मुक्खा जलप्रपात बेलन तट पर कौमुदी महोत्सव में देवी मंदिर व परिक्षेत्र में पूजन दीपदान देव दीपावली पर्व का दसवां वर्ष संपन्न होगा। जिसकी जानकारी संस्थान के संस्थापक डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर ने दी है।
घोरावल कस्बे में भी होने वाले इस तरह के कार्यक्रम के संयोजक शिप्पू अग्रहरि ने बताया कि आठ नवंबर को घोरावल कस्बे के दशमिहवा तालाब के घाट पर शिव मंदिर के पास 5100 दीप प्रज्वलित करके पूजन दीपदान देव दीपावली पर्व मनाया जाएगा। स्थल को आकर्षक ढंग से सजाते हुए भव्य रूप में पूजन व गंगा आरती होगी। कस्बे में हुई इस बैठक में अध्यक्ष परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, उपाध्यक्ष परमेश्वर अग्रहरि व उदित लाल अग्रहरि, प्रबंधक राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी, सचिव सूरज सोनी, सहसंयोजक शुभम कुमार लाला, अनुराग अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।