क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को कराया गया अवगत- विपिन तिवारी
पानी की बढ़ती समस्या तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई के दुर्दशा से भाजपा नेता विपिन तिवारी ने प्रभारी मंत्री डा सतीश चन्द्र द्विवेदी को अवगत कराया ।
श्री तिवारी ने मंत्री जी को बताया कि पूरा क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है । जल स्तर काफी नीचे खिसकने से ज्यादातर
हैंडपम्प पानी देना बन्द कर चुके हैं । नये चुने गये ग्राम प्रधान अभी शपथ ग्रहण नहीं कर पाये हैं जिससे हैंडपम्प रिबोर नहीं हो पा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी को रोकने के लिए सेनिटाइजर का छिड़काव सही तरीके से नहीं हो पा रहा है । साफ सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है । विपिन तिवारी ने बताया कि मंत्री जी ने पानी की समस्या दूर करने के लिए अधिकारियों को कार्रवाई शुरू करने के लिए निर्देशित किया ।