निशुल्क मंडलीय होम्योपैथ स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सोमवार को सदर विधायक भूपेश चौबे करेंगे
– मेले में होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक करेंगे इलाज
– निशुल्क दवा का किया जाएगा वितरण
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 7 नवंबर दिन सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मंडलीय नि: शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी उपस्थित रहेंगे। इस चिकित्सा मेले की संयोजक डॉक्टर अख़्तर जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथी विंध्याचल मंडल एवं आयोजक डॉक्टर संतोष कुमार सोनी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र ने संयुक्त रूप से बताया है कि इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले में होम्योपैथ के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज कर उन्हे नि: शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। अतः आम जनमानस से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर चिकित्सा मेले का लाभ उठाएं। उक्त आशय की जानकारी चिकित्सा मेला के व्यवस्थापक डॉ आनंद नारायण वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चुर्क ने देते हुए बताया है कि आयोजित इस मंडलीय नि: शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेले के साथ-साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमें राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ताओं को सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा सम्मानित किया जाएगा।