Friday, August 29, 2025

वाराणसी के 10 लायंस क्लब बुद्धा, कैंट, सेंचुरी, एलिगेंट, एक्सीलेंट, गंगा, रुद्रा ए-1,, सौरभ, सूर्या एवं तुलसी द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन चौरसिया लॉन महमूरगंज में किया गया।

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

वाराणसी के 10 लायंस क्लब बुद्धा, कैंट, सेंचुरी, एलिगेंट, एक्सीलेंट, गंगा, रुद्रा ए-1,, सौरभ, सूर्या एवं तुलसी द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन चौरसिया लॉन महमूरगंज में शाम 7: 00 बजे से किया गया।
समारोह में विभिन्न प्रकार के आकर्षक ड्रेस में, भगवान के भेष में फैंसी ड्रेस के रूप में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
उक्त अवसर पर बच्चों का डांस कंपटीशन भी आयोजित किया गया, लगभग 20 से ज्यादा बच्चों ने भक्ति रस के गीतों में एवं गाने पर डांस की प्रस्तुति की।
फैंसी ड्रेस एवं डांस कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को आयोजन समिति ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लगभग 150 लायन सदस्यों का फैशन शो कपल के साथ रैंप पर आयोजित किया गया, उक्त फैशन शो में कपल बहुत ही dress-up नजर आए, सभी ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया।
समारोह के उद्घाटनकर्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित लायन अजय मेहरोत्रा जी ने उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली रोशनी एवं गणेश लक्ष्मी जी के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा का त्यौहार है, हम सभी हिंदू लोग इसे बड़े ही धूमधाम से अपने घरों में दीपोत्सव करके और गणेश लक्ष्मी जी की आराधना कर इसे मनाते हैं, तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्य इस त्यौहार को पटाखों जलाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं। उन्होंने फैंसी ड्रेस, डांस कंपटीशन एवं कपल फैशन शो की भरपूर प्रशंसा की।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री बलवीर सिंह बग्गा जी, उपमंडलाध्यक्ष दितीय ने कहा कि हम सभी अपने रिश्तेदार, भाई बंधु, व्यापारियों को इस खुशी में घर घर जाकर मिठाई बांटते हैं, अपने को त्योहारी देकर खुशी मनाते हैं।
समारोह के मुख्य सलाहकार दीपक अग्रवाल, पूर्व गवर्नर ने उक्त अवसर पर कहा कि यह त्यौहार हम लोग लगभग दीपावली के पूर्व से ही15 दिन से लगातार मनाते हैं, और खुशी का इंतजार करते रहते हैं, भगवान राम ने जब रावण पर अपनी विजय प्राप्त की और उसका नरसंहार किया, उस विजय के उपरांत पूरे देश में दीपावली का पर्व पटाखों एवं रोशनी से जगमग कर मनाया गया, और तभी से हम सभी दीपावली का इंतजार करते हैं, यह विजय पर्व का भी त्यौहार है, जिससे हमारे देश में सुख शांति और भाईचारा भी कायम रहता है।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रकाश टंडन जी, हरेकृष्ण कक्कड़ जी, सुधीर भल्ला जी, अतुल अग्रवाल जी, ऋषि जयसवाल जी एवं ज्ञानेंद्र उपाध्याय जी रहे।
समस्त कार्यक्रम का संयोजन क्रमशः अध्यक्ष- डॉ मनमोहन गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, डॉ वैभव, भरत रस्तोगी, मानवेंद्र प्रताप सिंह, अजातशत्रु सिंह, पंकज जी, सौरभ मिश्रा, अनिल पांडे, डॉक्टर कुमुद रंजन एवं द्वारा किया गया।

दीपक अग्रवाल, मुख्य सलाहकार

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir