केकराही फाइनल मैच मधुपुर राबर्ट्सगंज के मध्य खेला गया ।
मधुपुर की टीम 60रनों से विजय।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
करमा ब्लाक अंतर्गत ककराही गांव मे 25 दिसम्बर 2022 से चल रहे केकराही क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें मधुपुर और राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया।मधुपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 100 गेंदों में 223 रन बनाकर बडा स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए स्वास्तिक राबर्ट्सगंज की टीम मात्र 163 रन पर आल आउट हो गई। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार रहे। मां शारदा फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक सोनी डीजे के डायरेक्टर (सुनील मोदनवाल)विक्की मोदनवाल द्वारा सीलिंग फैन देकर सम्मानित किया। तथा विजेता टीम को 15000 रूपये नगद तथा आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। उप विजेता टीम को 7500 रूपये का नगद पुरस्कार व आकर्षक उपहार दिया गया। प्रतियोगिता में जेएसएम वस्त्रालय ककराही के प्रोपराइटर सतीश कुमार जायसवाल के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ीयो को टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ के पी पटेल, मनोज कुमार, डॉ विनोद कुमार मौर्य , जितेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य सागर प्रसाद ,उमाकांत मिश्रा जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक महासभा सोनभद्र,/प्रधानाचार्य हंसवाहिनी इण्टर मीडिएट कॉलेज कसया ,इंडियन बैंक घोरावल के सहायक प्रबंधक श्यामनारायण विश्वकर्मा विजय नारायण मिश्रा ,राजेश जायसवाल प्रोपराइटर मां शारदा सब्जी मंडी हिन्दुआरी केकराही,ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति ,सुधीर कुमार सिंह उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कर्मा मंडल, कृष्ण मुरारी मिश्रा राजू प्रधान बकाही ,राजेंद्र प्रसाद पांडेय,राकेश सिंह,जी एम सिंह, उपस्थित रहे।