Friday, August 29, 2025

वाराणसी में अब जोन के हिसाब से चैलेंगी ऑटो ई-रिक्शा, 1 जनवरी से कलर के अनुसार तय रूट पर चलेंगे वाहन, जानें डिटेल

वाराणसी में अब जोन के हिसाब से चैलेंगी ऑटो ई-रिक्शा, 1 जनवरी से कलर के अनुसार तय रूट पर चलेंगे वाहन, जानें डिटेल

 

ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक के उद्देश्य से शहर की सड़कों को छह जोन में बांटा गया है।

इनमें तीन कलर जोन हैं। ऑटो और ई-रिक्शा के लिए कलर जोन में अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। डीएम एस. राजलिंगम एवं सीपी मुथा अशोक जैन ने इसे पहली जनवरी से अनिवार्य तौर पर लागू कराने का निर्देश दिया है।

 

ऑरेंज जोन में 10 रूट व ग्रीन जोन में आठ रूट बने हैं। धानी जोन में नौ रूट तय किए गए हैं। परमिट वाले ऑटो व ई-रिक्शा स्वामियों को उनके रूट तय कर दिए जाएंगे। वे तय रूटों पर ही चलेंगे। ई-रिक्शा के लिए संपर्क मार्ग तय हुए हैं।

जोन के अनुसार होंगे वाहनों के रंग

परिवहन अधिकारियों ने बताया कि कलर जोन के अनुसार ही चलने वाले वाहनों का रंग होगा ताकि नियम के अनुपालन में आसानी रहे। नियम तोड़ने पर सीज की कार्रवाई होगी, परमिट रद्द होगा।

 

*जोन -1 ऑरेंज 10 रूट*

– कैंट रोडवेज या रेलवे स्टेशन से इंग्लिशिया लाइन से साजन तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, विजया, ब्रॉड-वे होटल से रविंद्रपुरी मार्ग होते हुए रविदास गेट से वी-टू कट तक।

– कैंट रोडवेज या रेलवे स्टेशन से लहरतारा चौराहा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया, करौंदी चौराहे तक।

– कैंट रोडवेज या रेलवे स्टेशन से लहरतारा,, बौलिया, चांदपुर चौराहा, मुढ़ैला तिराहा से मोहनसराय तक।

– सामनेघाट पुल से होते हुए रामनगर किला तिराहा, रामनगर चौराहा होकर लंका मैदान तक

– भिखारीपुर से अमरा-अखरी तक

 

*ई-रिक्शा के लिए तय रूट*

– रेवड़ी तालाब से भेलूपुर से विजया, ब्राड-वे होटल तक

– नरिया से चितईपुर होकर डाफी टोल तक

– रथयात्रा से महमूरगंज चौकी होकर मंडुवाडीह स्टेशन तक ( फ्लाईओवर के नीचे से)

– चेतमणि तिराहा से जल संस्थान होकर खोजवां तिराहा तक

– गांधीनगर कालोनी तिराहा से संकटमोचन मन्दिर तिराहा होकर रविदास गेट चौराहा तक

 

*जोन-2 ग्रीन आठ रूट*

– कैंट रेलवे स्टेशन के सामने से इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया चौराहा, लहुराबीर चौराहा, मैदागिन तिराहा, दारानगर, चौकाघाट पानी टंकी, अंधरा पुल कैंट तक

– तेलियाबाग, लहुराबीर चौराहा, चेतगंज से बेनिया तिराहा, टाउन हाल पार्किंग तक

– कैंट रेलवे स्टेशन व रोडवेज से चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मण्डी तिराहा, गोलगड्डा चौराहा, कज्जाकपुरा तिराहा से भदऊचुंगी, राजघाट से पड़ाव तक।

*ई-रिक्शा के रूट*

– विशेश्वरगंज से गोलगड्डा, वाराणसी सिटी स्टेशन तक

– विशेश्वरगंज से मछोदरी, राजघाट, प्रह्लादघाट तक

– तेलियाबाग से जगतगंज तिराहा, राम कटोरा रोड, कबीर मठ तिराहा

– चेतगंज थाने के सामने से पिशाच मोचन से सिगरा कॉलोनी होकर फातमान के पास तक।

– लक्सा थाने से औरंगाबाद होकर सोनिया चौकी, सिगरा थाना के सामने से पिशाच मोचन तक

 

जोन 3- धानी आठ रूट

– शिवपुर से सेन्ट्रल जेल रोड, सनबीम वरुणा, जेपी मेहता रोड, आंबेडकर चौराहा, नदेसर, अंधरा पुल से कैंट

– जेपी मेहता रोड, दैत्राबीर चौराहा, भोजूबीर चौराहा, गिलट बाजार चौकी से शिवपुर व तरना भेल

– कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज से अंधरापुल, चौकाघाट, हुकुलगंज तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर चौराहा, सारनाथ तक।

– सारनाथ से आशापुर चौराहा से चन्द्रा चौराहा, पंचक्रोशी चौराहा, पुराना पुल, कज्जाकपुरा तक।

– आशापुर से सारनाथ म्यूजियम तक

– पांडेयपुर से हुकुलगंज ताड़ीखाना तक

 

ई-रिक्शा के रूट

– कैंट रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री से, मिंट हाउस होते आशियाना चौराहा, आंबेडकर चौराहा, जेपी मेहता तक।

– पांडेयपुर से आजमगढ़ अंडरपास तक

– पुराना आरटीओ कार्यालय से हवेलिया तिराहा होकर रिंग रोड तक

जोन-4

इसमें शहर के बाहरी मार्ग हैं। सिटी परमिट को छोड़कर सभी तरह के वाहन चलेंगे। इन पर कोई रोक-टोक नहीं है।

 

जोन-5 वन-वे रूट

– रथयात्रा से गुरुवाग होकर भेलूपुर थाना के सामने से ब्राड-वे तक

– चेतमणि तिराहो से जलसंस्थान के किनारे होकर कमच्छा के रास्ते नीमामाई होकर रथयात्रा तक।

– गुरुबाग से लक्सा थाना होकर पीडीआर मॉल तक

– ब्राड-वे तिराहा, अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा होकर मदनपुरा, खारीकुआं, होकर जय नारायण इंटर कालेज तक

– नदेसर मस्जिद से घौसाबाद होकर चौकाघाट तक

– रामकटोरा से कबीरमठ तिराहा तक

– मैदागिन से दारानगर होकर चौकाघाट पानी की टंकी, लकड़ीमंडी तिराहा के पास की पानी टंकी तक।

जोन – 6 नो वेहिकल जोन

(केवल दो-पहिया वाहन को छूट)

– मैदागिन से गोदौलिया, रामापुरा चौराहा तक

– अस्सीतिराहा से अस्सी घाट तक

– अस्सी रोड तिराहा से रविदास घाट तक

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir