सेक्टर मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश पटेल कि अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न ।
करमा (बी एन यादव)
ग्राम पंचायत भरकवाह में सेक्टर मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश पटेल कि अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक प्राथमिक विद्यालय भरकवाह में सम्पन्न हुई ।
बैठक में पूरे ग्राम पंचायत के घर – घर जाकर कोरोना महामारी के लक्षण युक्त ब्यक्तियों की पड़ताल प्रति दिन करने की जरूरत बतायी गयी ।सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री पटेल ने कहा कि आशा, आँगनबाड़ी ,पंचायत मित्र, कोटेदार सबकी जिम्मेदारी है कि घर घर जाकर सर्वेक्षण करें और इसकी दैनिक जानकारी ग्राम प्रधान के माध्यम से उपलब्ध कराये जिससे सही सूचना डी एम कन्ट्रोल रूम को भेजी जा सके। बैठक में ग्राम प्रधान विकास सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल बृज बिहारी मौर्य सहित आशा, आँगनबाड़ी, पंचायत मित्र, कोटेदार एवं निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।