मुख्य नहर घाघर में खुला सोन लिफ्ट का पानी किसानों को थोड़ी राहत
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
मुख्य नहर घाघर में किसानों को सिंचाई के लिए धंधरौल बांध से पानी नहीं मिल सका अब सोन लिफ्ट का पानी देकर किसानों को राहत दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार धंधरौल बांध में पानी कम होने के कारण मुख्य नहर घाघर को धंधरौल बांध से सिंचाई के लिए तो नहीं खोला गया परंतु किसानों की समस्या को देखते हुए सोन लिफ्ट से दो पम्प का पानी खोल दिया गया । है जिससे किसानों को पर्याप्त पानी तो नहीं मिल पाएगा लेकिन थोड़ी सी राहत जरूर मिलेगी। जहां सभी माइनरों और गुलावो में पानी नहीं जा पायेगा कम से कम किसान पंप लगाकर खेतों की सिंचाई तो कर सकते हैं ।जिससे पानी के अभाव में फसल सूख रही थी। सोन लिफ्ट का पानी मिलने से किसानों को थोड़ा राहत मिली है।सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार सामन्त ने बताया कि मांग के अनुसार सोन लिफ्ट का दो पम्प खोला गया है।