Friday, August 29, 2025

रफ्तार का कहर : पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत

रफ्तार का कहर : पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत

सोनभद्र (विनोद कुमार मिश्रा )

सोनभद्र । लाख प्रयासों के बाद भी रोड यूजर्स द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण मानवीय जीवन पर संकट बढ़ता जा रहा है। तेज रफ्तार वाहन अकाल मौत का सबसे ज्यादा कारण बन रहे हैं। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार के समीप सोमवार की रात तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खुझ्झा निवासी 41 वर्षीय गोपाल कृष्ण ओझा पुत्र गुलाब राम ओझा, राबर्ट्सगंज नगर के उरमौरा में स्थित एक राजकीय गोदाम में संविदा पर कार्यरत थे। प्रतिदिन की भाँति वह काम कर बाइक से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान नई बाजार के समीप सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 नं0 एंबुलेंस व पीआरबी 112 को दिया और उन्हें 108 नं0 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुकिस की सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुँच गए लेकिन जैसे ही गोपाल कृष्ण ओझा के मौत की खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया और आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir